सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:50 PM
an image

-अपने साढ़ू के यहां शादी समारोह में शामिल होकर नेमदारगंज से लौट रहा था अपने घर -अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा चौक के समीप की घटना -बेगूसराय के सिमरिया घाट बिंद टोली का निवासी था महेश लखीसराय. सदर प्रखंड व अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा चौक के समीप एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर अमहरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय के सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी धानो महतो के पुत्र 32 वर्षीय महेश महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. महेश महतो नेमदारगंज में अपने साढ़ू के यहां से एक शादी कार्यक्रम से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर बाइक के साथ सड़क पर गिरे महेश महतो पर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया एवं मृतक के परिजन को घटना की सूचना दी. अमहरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है बाइक से गिरकर सवार घायल हो गया. लोगों की नजर विलंब से पड़ी. तबतक उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version