लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मनायी गयी जयंती
नया बाजार बड़ी दुर्गा मंदिर के जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मंच के बैनर तले मंच के कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.
लखीसराय. शहर के नया बाजार बड़ी दुर्गा मंदिर के जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मंच के बैनर तले मंच के कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मिथिलेश मिश्र उपस्थित थे. कार्यक्रम में आगत आंगतुकों द्वारा जेपी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी. अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण का जीवन और उनके आदर्श हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे, उन्होंने समाज में बदलाव लाने और गरीबों, पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रासंगिक है. मौके पर जिलाध्यक्ष बलेश्वर यादव, महिला अध्यक्ष शोभा देवी, सचिव अनिल साहू, संगठन मंत्री नंदलाल तांती, अरविंद मंडल, मंजू देवी, मखनी देवी, साधु यादव, जगदीश साव, कटिमन यादव, उषा देवी, भोला राम, कमलेश्वरी यादव, धनकी यादव, भोला राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है