भाजपा नेता ने जमीन को ले डीएम से लगायी न्याय की गुहार
दिनेश चंद्रवंशी ने डीएम मिथिलेश मिश्र को एक आपात स्मार पत्र भेजकर जमीन से संबंधित मामले को लेकर उनसे इंसाफ दिलवाये जाने की गुहार लगायी है.
लखीसराय. भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रवक्ता दिनेश चंद्रवंशी ने डीएम मिथिलेश मिश्र को एक आपात स्मार पत्र भेजकर जमीन से संबंधित मामले को लेकर उनसे इंसाफ दिलवाये जाने की गुहार लगायी है. डीएम को सौंपे गये आवेदन पत्र में बिहार प्रदेश भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रवक्ता ने कहा है कि उनके निजी पुश्तैनी एवं खानदानी जमीन को रेलवे विभाग की ओर से बिना सत्यापित एवं प्रमाणिक कागजी दस्तावेजों के दखल-कब्जा कर लिया गया है, जिस कारण उन्हें सपरिवार आर्थिक रूप से कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. संबंधित मामलों को भाजपा नेता ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं सदर सीओ के पत्रांक एवं दिनांक का हवाला देते हुए दायर परिवाद पत्र के आलोक में उक्त जमीन से संबंधित सौंपे गये जांच प्रतिवेदन आवेदक के पक्ष में बताया गया है. इस बीच उक्त जमीन को रेलवे विभाग द्वारा दी गयी जमीन भी लीज समाप्त हो जाने की बात भी सामने आ रही है. बावजूद इसके रेलवे की ओर से संबंधित जमीन पर अधिग्रहण कायम है. इन तमाम मामलों को लेकर भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के नेता ने संबंधित राजस्व प्रतिवेदन के साथ डीएम मिथिलेश मिश्र को पत्र प्रेषित कर उनसे उचित इंसाफ दिलाये जाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है