दिल्ली में जीत की खुशी को लेकर शहर में भाजपाइयों ने निकला विजयी जुलूस
दिल्ली में जीत की खुशी को लेकर शहर में भाजपाइयों ने निकला विजयी जुलूस
लखीसराय. दिल्ली में भाजपा के जीत की खुशी में लखीसराय भाजपा के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि हिमांशु कुमार के नेतृत्व में शनिवार को विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस के दौरान मोदी योगी जिंदाबाद के नारा लगाया गये. ढोल बाजा एवं पार्टी के झंडे तले जुलूस शहर के बड़ी दरगाह से मुख्य सड़क होते हुए बाजार समिति तक पहुंचा. जुलूस के दौरान भाजपा के नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी. नगर अध्यक्ष सह पुरानी बाजार मंडल के अध्यक्ष मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत हुई है. केजरीवाल को दिल्ली वासियों ने देर से ही सही दुरुस्त समझा है. भाजपा नेताओं ने दिल्ली वासियों को साधुवाद दिया है. जुलूस के दौरान रामगढ़ मंडल अध्यक्ष शत्रुध्न कुमार, पिपरिया मंडल अध्यक्ष रामविलास सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है