भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

प्रखंड भाजपा कार्यालय मननपुर बाजार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सौंवीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:29 PM
an image

चानन. प्रखंड भाजपा कार्यालय मननपुर बाजार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सौंवीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. प्रखंड भाजपा की ओर से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर में पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं…’ के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कविता आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं. अटलजी न केवल एक बेहतरीन नेता थे बल्कि एक अच्छे कवि भी थे. उन्होंने एक शानदार वक्ता के रूप में लोगों के दिलों को भी जीता. नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के सर्वमान्य नेता थे. भारतीय राजनीति की फलक पर बीजेपी को चमकाने में अटल जी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

गरसंडा गांव में मनायी गयी अटल जी की 100वीं जयंती

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरे के गरसंडा गांव में रामगढ़ चौक प्रखंड भाजपा अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी 100वीं जयंती मनायी. कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों व पूर्व के वक्तव्यों को याद किया. इस दौरान उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की.

100वीं जयंती पर अटल जी को दी गयी श्रद्धांजलि

बड़हिया. नगर व प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्व वाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश प्रसाद सिंह, अमित कुमार, नरोत्तम कुमार, गोपाल कुमार, मणिकांत सिंह, दिनेश सिंह, विनोद सिंह आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि वाजपेयी जी एक बेहतरीन नेता के रूप में याद किये जाते हैं. पूर्व पीएम की कविता ”छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता” से जनता को प्रेरणा लेनी चाहिए.

अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को किया याद

सूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा गांव स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी परिसर में भाजपा की सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया. इधर, टोड़लपुर गांव में भाजपा पंचायत अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version