अशोक धाम में जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल
लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक सदस्य मेल्विन जोन्स की पुण्यतिथि के अवसर पर लायंस क्ल्ब द्वारा एक विशेष सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया.
लखीसराय. लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक सदस्य मेल्विन जोन्स की पुण्यतिथि के अवसर पर लायंस क्ल्ब द्वारा एक विशेष सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को कंबल और कच्ची खाद्य सामग्री वितरित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक धाम परिसर में क्लब के चार्टर मेंबर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा एवं राजेंद्र सिंघानिया के द्वारा किया गया. क्लब के प्रेसिडेंट संजीव स्नेही ने कहा कि मेल्विन जोन्स का योगदान विश्व भर में मानव सेवा को समर्पित है. उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, लायंस क्लब जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है. इस सेवा कार्यक्रम में दो सौ से अधिक परिवारों को कंबल और चावल, दाल, आटा, तेल जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थ वितरित किये गये. यह पहल ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गयी है. चार्टर मेंबर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मदद और सहारा देना है. यह कार्यक्रम मेल्विन जोन्स की उस सोच का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म बताया. लायन डॉ कुमार अमित ने ये बताया की लायंस क्लब इंटरनेशनल एक वैश्विक सेवा संगठन है, जिसकी स्थापना 1917 में मेल्विन जोन्स द्वारा की गयी थी. यह संगठन दो सौ से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है और विभिन्न सामाजिक कार्यों में संलग्न रहती है. मौके पर क्लब के वरीय सदस्य डॉ विनीता सिन्हा, हीरामणि सिंघानिया के साथ-साथ डॉ हरिप्रिया, मनोरंजन कुमार, धर्मेंद्र आर्य और समाजसेवियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है