असहायों के बीच प्रखंड प्रशासन की ओर से बांटा गया कंबल
प्रखंड में प्रशासन द्वारा ठंड को देखते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.
हलसी. प्रखंड में प्रशासन द्वारा ठंड को देखते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. इस क्रम में हलसी प्रखंड के कैंदी एवं हलसी पंचायत के शेखपुरवा गांव एवं हलसी गांव के महादलित टोला पहुंचकर बीडीओ अर्पित आनंद, अंचलाधिकारी अंजली, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र मंडल, हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ने दो दर्जन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर बीडीओ ने बताया कि पंचायत के बेहद गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जनता के हर सुख-दुख में सरकार साथ है. ठंड को देखते हुए प्रखंड में लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है. आने वाले समय में और कंबल का वितरण किया जायेगा. मौके पर स्थानीय लोगों ने गांव की समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया. बीडीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है