12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्सी बचाने में कामयाब रहीं प्रखंड प्रमुख रंजू देवी

चुनाव में कुल नौ पंचायत समिति सदस्यों ने मिलकर बहुमत से प्रमुख रंजू देवी को ही प्रखंड प्रमुख के रूप में चुन लिया.

चानन. प्रखंड प्रमुख का चुनाव पुलिस प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बीडीओ प्रिया कुमारी व निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया. इस चुनाव में कुल नौ पंचायत समिति सदस्यों ने मिलकर बहुमत से प्रमुख रंजू देवी को ही प्रखंड प्रमुख के रूप में चुन लिया. प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के समर्थन में बुलबुल देवी, बेबी देवी, शिवनंदन बिंद, बिंदी कुमारी, निरंजन पासवान, निभा कुमारी, उर्वशी देवी व यशोदा देवी के रूप में नौ सदस्य उपस्थित हुए. विदित हो कि चानन प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या 14 है. इस संबंध में बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि 14 सितंबर को छह पंसस ने रंजू देवी के खिलाफ अविश्वास पत्र सौंपा था, जिसे 15 दिनों के अंदर बैठक करना अनिवार्य था, जिसको लेकर मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया गया.

सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में बनी रही गहमागहमी

अन्य दिनों की भांति पूर्व से ही प्रखंड मुख्यालय परिसर में लोगों का भीड़ जुटना शुरू हो गया था, कारण प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चुनाव होना था. इसको लेकर विपक्ष व तत्कालीन प्रखंड प्रमुख के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा, जिससे मुख्यालय परिसर में गहमागहमी बनी रही. दोपहर बाद रंजू देवी के समर्थन में रंजू देवी सहित कुल नौ सदस्यों ने बीडीओ को समर्थन पत्र सौंपकर वर्तमान प्रखंड पर भरोसा जताया.

वंचित विकास योजनाओं को किया जायेगा पूरा: प्रखंड प्रमुख

मंगलवार को विश्वास मत हासिल करने के बाद पुन: प्रखंड प्रमुख की कुर्सी संभालने के बाद रंजू देवी ने कहा कि क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा. उनका लक्ष्य क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास करना है, ताकि गरीब तबके को उसका लाभ मिल सके.

प्रखंड उप प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहीं प्रमुख रंजू देवी के बाद उप प्रमुख वीरेंद्र महतो के खिलाफ नौ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया व इसका पत्र बीडीओ प्रिया कुमारी व प्रखंड प्रमुख को सौंपा. उप प्रमुख पर अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन रहने, पंचायत समिति सदस्यों के साथ व्यवहार ठीक नहीं रखने व भेदभाव करने आदि का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें