दिव्यांग बच्चों की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आगामी तीन दिसंबर 2024 को विश्व दिव्यंगता दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों के बीच जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:29 PM
an image

सूर्यगढ़ा. आगामी तीन दिसंबर 2024 को विश्व दिव्यंगता दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों के बीच जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसे लेकर शुक्रवार को डीइओ के निर्देश पर सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चानन के बीआरपी अमोद कुमार की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में सूर्यगढ़ा प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं की. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के मात्र 10 विद्यालयों के 10 की संख्या में दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के बीच जलेबी दौड़,नींबू दौड़, 100 मीटर दौड़, चित्रांकन, संगीत, म्यूजिक दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीआरपी अमोद कुमार ने बताया कि सभी प्रतियोगिता के प्रथम तीन बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना है. 100 मीटर दौड़ के 14 आयु वर्ग में प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा कक्षा 9 की छात्रा तन्नू कुमारी को, चित्रांकन प्रतियोगिता के 14 आयु वर्ग में प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा में कक्षा 9 की छात्रा दुर्गा कुमारी को, 8 वर्ष आयु वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाकरचक कक्षा दो के छात्र कृष्णा राज को, 100 मीटर दौड़ के 14 वर्ष आयु वर्ग बालक कैटेगरी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहमालपुर के कक्षा 7 के छात्र दिलजय कुमार, 100 मीटर दौड़ के 12 वर्ष आयु वर्ग में बालिका कैटेगरी में मध्य विद्यालय जकड़पुरा जगदीशपुर की कक्षा 8 की छात्रा प्रिया कुमारी तथा 100 मी दौड़ के लिए ही मध्य विद्यालय जकड़पुरा जगदीशपुर के छात्र पिंटू कुमार का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version