प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन

प्रखंड के ई-किसान भवन के सभागार में मंगलवार को रबी फसल की उन्नत खेती एवं प्रशिक्षण के लिए प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:05 PM

चानन. प्रखंड के ई-किसान भवन के सभागार में मंगलवार को रबी फसल की उन्नत खेती एवं प्रशिक्षण के लिए प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएओ अजीत कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विनोद कुमार एवं सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान बीएओ अजीत कुमार द्वारा प्रखंड में रबी मौसम के लिए सभी बीज वितरण के बारे में जानकारी दी गयी एवं सभी पंचायत के लक्ष्य का भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. उन्होंने बताया कि किसान भवन में चना, मसूर, सरसों, गेहूं का बीज अनुदानित दर पर किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है. उन्होंने किसानों को शत-प्रतिशत बीज अपने खेतों में लगाने की अपील की।वहीं किसी समन्वयक सुनील कुमार के द्वारा उपलब्ध सभी बीजों के पर प्रभेद,अनुदान एवं अन्य विषयों की जानकारी दी गयी, जबकि क़ृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार के द्वारा बीज उपचार की विधि के बारे में जानकारी दी गयी, जबकि सहायक तकनीकी प्रबंधक चंद्रदेव मुर्मू ने आत्मा योजना द्वारा प्रखंड के सभी पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसमें किसानों के बीच जाकर कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को रबी फसल की बेहतर एवं वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी दी जायेगी. सहायक तकनीकी प्रबंधक अंकित कुमार के द्वारा मशरूम की खेती की विधि के बारे में बताया गया. इस अवसर पर कृषि समन्वयक संदीप कुमार, राजकुमार, किसान सलाहकार उचित कुमार, बीरेंद्र कुमार, सोफेंद्र कुमार, राज किशोर कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, मधुलता कुमारी, सुशीला एवं सुरेखा कुमारी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version