क्रॉप कटिंग को लेकर प्रखंड वार दिया जायेगा प्रशिक्षण
सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खरीफ एवं रबी फसल के दौरान खेतों पर जाकर फसल का क्रॉप कटिंग करके इसका आकलन रिपोर्ट सरकार को भेजा जाता है.
लखीसराय. फसल उत्पादन या फिर क्षति को लेकर सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खरीफ एवं रबी फसल के दौरान खेतों पर जाकर फसल का क्रॉप कटिंग करके इसका आकलन रिपोर्ट सरकार को भेजा जाता है. इसी के तहत खरीफ मौसम के दौरान मकई, धान आदि फसल के सांख्यिकी विभाग द्वारा क्रॉप कटिंग कार्य संपादित करने को लेकर सभी प्रखंडों में संबंधित पदाधिकारी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद प्रसाद यादव द्वारा प्रशिक्षण शिविर को लेकर कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिला सांख्यिकी कार्यालय के मनोज कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 17 से 25 सितंबर तक मे सभी सात प्रखंडों में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण शिविर में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. 17 सितंबर को रामगढ़ चौक प्रखंड से इसकी शुरुआत की जायेगी. जबकि 18 को हलसी, 19 को चानन एवं 20 सितंबर को बड़हिया में प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है. इसके उपरांत 23 सितंबर को लखीसराय में 24 को पिपरिया एवं 25 सितंबर को सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण शिविर निर्धारित किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से बीडीओ, सीओ, बीएओ, बीसीओ, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार शामिल रहेंगे. प्रायः सभी जगह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा आवृत्ति चर्चा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग को लेकर जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक प्रकाश प्रभात को दायित्व सौंपा गया है. इस संबंध में कृषि विभाग समेत अन्य संबंधित विभाग को भी सूचित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है