रक्तदान मानवता की रक्षा के लिए है जरूरी
एचडीएफसी बैंक परिसर में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम चलाया गया.
लखीसराय. शहर के नया बाजार दालपट्टी स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में शुक्रवार को ब्लड डोनेशन कार्यक्रम चलाया गया.
डीएम ने किया उद्घाटन
डीएम मिथिलेश मिश्र, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, डॉ श्रीनिवास शर्मा एवं एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर मृत्युंजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इससे पहले डीएम ने फीता काटकर उदघाटन किया. इस अवसर डीएम ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी है, मानव जीवन में रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. उन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए बैंक कर्मियों के प्रति आभार जताया. एचडीएफसी बैंक के मैनेजर मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि उनके बैंक के सभी शाखाओं में प्रत्येक साल दिसंबर माह ब्लड डोनेशन अभियान चलाया जाता है. यह कार्यक्रम संविधान रचियता डॉ भीमराव आंबेडकर के महानिर्वाण दिवस से शुरू होकर अपने सुविधा के मुताबिक दिसंबर माह के अंत तक चलता है. शुक्रवार को बैंक परिसर में ब्लड डोनेट करने वालों में खुद मैनेजर मृत्युंजय कुमार झा, सहायक राजा कुमार, मृत्युंजय सिंह, सनीश कुमार, सोनू कुमार, लाडली कुमारी एवं भवेश कुमार शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने ब्लड डोनेशन करने के लिए एचडीएफसी बैंक कर्मियों के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है