स्काई विजन में वार्षिकोत्सव खेल प्रतियोगिता संपन्न, ब्लू हाउस बना चैंपियन

नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में चल रहे गैलेंट गाला एनुअल एथलीट मीट महोत्सव का सोमवार को समापन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:50 PM

लखीसराय. नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में चल रहे गैलेंट गाला एनुअल एथलीट मीट महोत्सव का सोमवार को समापन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी अभियान मोतीलाल शामिल हुए. कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि द्वारा झंडे को नीचे उतारकर एवं मशाल को विधिवत बुझाकर गैलेंट गाला एनुअल एथलीट मीट के समापन की घोषणा की गयी. अभिभावकों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें बॉल रेस, पेंटिंग द ट्री एवं म्यूजिकल चेयर प्रमुख थे. इन खेलों में अभिभावकों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ हिस्सा लिया. पेंटिंग द ट्री प्रतियोगिता में तपो श्री सेन प्रथम, निर्मला देवी द्वितीय तथा फरहीन नाजिया एवं सीमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं बॉल रेस में संध्या कुमारी प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय तथा विभा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सुप्रिया कुमारी प्रथम, सिंकी कुमारी द्वितीय तथा आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रही. विभिन्न खेलों के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस पूरे खेल आयोजन में ब्लू हाउस चैंपियन रहा, जबकि येलो उपविजेता के स्थान पर कब्जा किया. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि श्री मोतीलाल ने विद्यालय के द्वारा उठाये गये इस कदम को सराहनीय बताया और कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना खेल की भावना, साहस व सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है. कार्यक्रम समाप्ति पर भाषण देते हुए विद्यालय सचिव सबिता शर्मा ने कहा जिस प्रकार लखीसराय नगर वासियों ने इस विद्यालय पर अपना विश्वास एवं भरोसा किया है, हम कोशिश करेंगे भविष्य में भी उनकी आशाओं पर खड़ा उतरेंगे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निदेशक बबलू शर्मा, नीरज कुमार, प्राचार्या मैग्डलीन गोम्स, प्रबंधक विमलेश कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार, निशांत भारती, टिंकू भारती, जयशंकर, खेल शिक्षक मिट्ठू राम, नृत्य शिक्षक रवि वर्मा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे. विद्यालय निदेशक बबलू शर्मा ने सभी शिक्षकों एवं आये हुए अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version