दो व्यक्तियों का शव किया बरामद
दो व्यक्तियों का शव किया बरामद
जीआरपी ने अलग-अलग जगहों से
दोनों शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
प्रतिनिधि, लखीसरायकिऊल जीआरपी ने सोमवार की सुबह अलग-अलग जगहों से दो अज्ञात शव बरामद किया है. बरामद शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है. किऊल जीआरपी ने एक अधेड़ का शव लखीसराय रेलवे पुल के नीचे से शव बरामद किया है. कयास लगाया जा रहा है कि रात को गुजरने वाली ट्रेन से अधेड़ व्यक्ति पुल के नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. अधेड़ पैंट शर्ट पहना है. जीआरपी अभी तक शव की शिनाख्त नहीं कर पायी है. इधर, किऊल जीआरपी बैरक से सौ मीटर की दूरी पर किऊल रेलवे इंस्टीट्यूट दुर्गा मंदिर के समीप से एक 75 वर्षीय पुरुष का शव बरामद किया गया. किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अख्तर ने बताया बरामद दोनों शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है. पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गयी है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है