11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन बाद कुएं से मिला किशोरी का शव, 23 अगस्त से थी लापता

स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव में रविवार की सुबह एक 14 वर्षीय किशोरी का शव कुएं में तैरता पाया गया.

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन गांव में रविवार की सुबह एक 14 वर्षीय किशोरी का शव कुएं में तैरता पाया गया. मृतका की पहचान जमुई जिले के भगबन्ना निवासी रौशन महतो की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई. किशोरी 23 अगस्त से लापता थी. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. रविवार की सुबह कुआं से उसका शव बरामद हुआ. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जा रहा है कि मृतका की बहन की शादी इटौन गांव में दशरथ महतो के पुत्र उदय कुमार से हुई है. मृतका सोनी कुमारी दो माह पूर्व ही अपनी बहन के घर आयी थी. उसकी बहन गर्भवती है. 23 अगस्त से सोनी कुमारी अचानक लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. अचानक रविवार 25 अगस्त की सुबह मृतका की बहन के घर के पीछे के कुआं में सोनी कुमारी का शव पानी में तैरता नजर आया. परिजनों ने शव को कुआं से निकलकर इसकी सूचना पुलिस को दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर फिसलने से किशोरी कुएं में गिर गयी और डूब कर उसकी मौत हो गयी. दो दिन बाद शव पानी में ऊपर आया. मामले को लेकर चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि संभव है पैर फिसलने से किशोरी कुएं में गिर गयी और डूबने से उसकी मौत हुई हो. मामले को लेकर अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें