बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूरी पर डाउन लाइन शुक्रवार की देर रात बड़हिया पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है. मृतक का शव पोल संख्या 437/26 के पास डाउन लाइन पास पाया गया. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा.
अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक घायल
बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बाइपास रोड़ स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप अनियंत्रित हुए एक बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया. घायल बाइक सवार युवक की पहचान बेगूसराय के विकास कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार लखीसराय से वापस घर बेगूसराय लौटने रहे थे. इसी बीच बड़हिया ब्लॉक मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी और युवक सड़क पर गिर गया, जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है