1400 से अधिक मतदाता वाले बूथ होंगे विभाजित
1400 से अधिक मतदाता वाले बूथ होंगे विभाजित
जिला प्रशासन राजनीतिक दल के नेता वेयरहाउस का किया मुआयना
शनिवार को मतदान केंद्र निर्धारण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठकजिला समाहरणालय परिसर के समीप अवस्थित निर्वाचन से संबंधित वेयरहाउस का गुरुवार को जिला प्रशासन एवं राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर के नेतृत्व में निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को लेकर वेयरहाउस का निरीक्षण कार्य किया जाता है जिसमें राजनीतिक दलों के नेताओं को भी सम्मिलित किया जाता है. आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र की स्थिति का भी आकलन किया जा रहा है. इस भौतिक सत्यापन से संबंधित जानकारी देने एवं राजनीतिक दलों से शिकायत एवं परामर्श लेने को लेकर शनिवार को बैठक बुलायी गयी है. वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था निरीक्षण कार्य के दौरान इवीएम मशीन का भी अवलोकन किया गया. इस वेयरहाउस निरीक्षण कार्यक्रम को ऑनलाइन व्यवस्था के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी अवलोकन किया जाता है. इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू राम, एसडीपीओ शिवम कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी एवं जदयू के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है