मुंगेर लोकसभा के दोनों प्रेक्षक ने सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक
मुंगेर लोकसभा के दोनों प्रेक्षक ने सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक
लखीसराय. समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में मुंगेर लोकसभा के प्रशासनिक प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की संयुक्त अध्यक्षता चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में मुंगेर लोकसभा के सभी छह विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रेक्षकों के द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई निर्देश दिया गया. वीसी में लखीसराय के डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, मुंगेर डीएम अवनीश कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद, पटना के डीएम व एसपी मौजूद थे. बैठक में प्रेक्षक ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया. मतदान के दौरान मत प्रयोग में किसी तरह की बाधा नहीं हो. इसके पूरे इंतजाम के बारे में जानकारी दी गयी. बैठक में मतदान केंद्र पर किसी तरह की हो हल्ला बवाल को लेकर कंट्रोल रूम को देने की बात कही गयी. चुनाव निष्पक्ष हो, इसके लिए पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी को सक्रिय रहने की बात कही गयी. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर मतदान पर्ची एवं पहचान पत्र का मिलान करना जरूरी होता है. वहीं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी को प्रत्येक मतदान केंद्र का निरीक्षण करने एवं शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर कई टिप्स दिये गये. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है