मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

दुर्गा पूजा देखने गये युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. बड़हिया पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:23 PM

बड़हिया. दुर्गा पूजा देखने गये युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. बड़हिया पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज किया है. इस सबंध दिये आवेदन में प्रथम पक्ष के बड़हिया नगर की वार्ड नंबर 6 निवासी राजीव सिंह की पत्नी नूतन कुमारी ने आवेदन देकर नगर के सब उदय सिंह के पुत्र शिवम कुमार एवं विवेक कुमार, वार्ड नंबर 16 निवासी राधे सिंह के पुत्र रौशन कुमार, सौरव कुमार, वार्ड नंबर 4 के राजीव सिंह के पुत्र पीयूष कुमार, वार्ड नंबर 4 निवासी रामानुज सिंह के पुत्र शुभम कुमार उर्फ बिल्ला एवं वार्ड नंबर 12 निवासी रामजी सिंह के पुत्र अमन कुमार को नामजद करते हुए कहा में उनके पुत्र दुर्गा पूजा मेला देखने घर से गया था, तभी रास्ते में उदय सिंह के पुत्र शिवम कुमार एवं विवेक कुमार ने जान मारने के नियत से अपने सभी साथियों के साथ मारपीट कर घायल गंभीर रूप से कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से वार्ड नंबर 12 निवासी रमेंद्र कुमार ने दिये आवेदन में वार्ड नंबर 5 निवासी राजीव सिंह के पुत्र दीपेन कृष्ना उर्फ कारू सहित अन्य पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि उनके पुत्र अमन कुमार अपने साथी के साथ तिलक मैदान से मेला देखकर वापस आ रहा था, तभी हा-हा बंगला पास दीपेन उर्फ कारू अपने साथियों के साथ उनके पुत्र के साथ मारपीट करने लगा, अन्य ग्रामीणों के द्वारा उस समय मामला शांत करवाया गया. उसके बाद फिर दीपेन उर्फ कारू अपने अन्य साथी के साथ मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा तो मना करने पर सभी उनके पुत्र व उनके पिता जी व घर की महिला के साथ मारपीट करने लगा, जिसके बाद उनके द्वारा 112 डायल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस को आता देख सभी वहां से भाग निकला. इस सबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version