चौरा राजपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण में आ रही अड़चन
चौरा राजपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण में आ रही अड़चन
पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चौरा राजपुर पंचायत के तुमनी गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण में लगातार अड़चन लगती जा रही है. जहां इसके निर्माण शुरू होते ही इसका विरोध होने लगा. इसको लेकर मामला बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा तक पहुंच गया. लोगों ने मुख्य सचिव को लिखित आवेदन देकर बताया कि मौजा राजपुर में खाता संख्या तीन खसरा 1151 पंचायत सरकार हेतु 49.86 डिसमिल जमीन भू-हस्तांतरण बाद संख्या 02/2023-24 उपसमाहर्ता भूमि लखीसराय के पास लंबित है. इस बीच चौरा राजपुर पंचायत के मुखिया दीपा कुमारी एवं उनके पति सुनील बिंद के द्वारा मनमाने तरीके से अपने घर तुमनी जो पंचायत मुख्यालय राजपुर से 10 किलोमीटर दूरी पर है, वहां पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया. तुमनी में जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां तक सड़क जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है एवं पंचायत सरकार भवन मुख्यालय राजपुर चौरा जहां आबादी 80 प्रतिशत है वहां पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने की मांग की गयी है. आवेदन के आलोक में अति आवश्यक मानते हुए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पंचायती राज्य के सचिव को जांच करने का आदेश दिये हैं. सरकार के निर्देशानुसार हो रहा निर्माण मुखिया प्रतिनिधि सुनील बिंद ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण सरकार के निर्देशानुसार किया जा रहा है. इसमें मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि का कोई लेना-देना नहीं है. मुखिया के द्वारा सभी जनप्रतिनिधि की बैठक कर सर्वसम्मति से तुमनी में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण की बात कही गयी थी. सारे दस्तावेजों की जांच कर सरकार ने तुमनी में पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्णय लिया. सरकार के निर्देश के बाद ही निविदा होने के बाद संवेदक के द्वारा स्थल पर कार्य शुरू किया गया है. संवेदक पिंटू कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा एक पत्र जारी है. जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि समिति द्वारा सर्वसम्मति से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का निर्णय लिया गया है साथ ही पत्र में खाता 460 खसरा 604 में 50 डिसमिल भूमि पर पंचायत सरकार भवन बनाने की बात कही गयी है. निविदा की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें यह कार्य मिला है. साथ ही सरकार द्वारा हमें आदेश निर्गत किया गया है कि 13 नवंबर 2024 से कार्य प्रारंभ कर 12 जनवरी 2026 तक कार्य को पूर्ण करना है. कार्य पर रोक लगाने को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई पत्र नहीं मिला है. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल लखीसराय के कनीय अभियंता प्रताप कुमार ने कहा कि रविवार को कार्यस्थल तुमनी का निरीक्षण किया गया है. कार्य फिलहाल बंद है. हालांकि विभाग द्वारा किसी रोक को लेकर पत्र जारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है