लखीसराय. बीपीएससी की ओर से 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. जिले के 12 केंद्रों पर 4968 परीक्षार्थी 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक द्वारा डिमांड किये गये वीक्षकों की ड्यूटी को लेकर रेडमाइजेशन कर ड्यूटी लगायी गयी है. जबकि बुधवार को समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार के उपस्थिति में परीक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षकों के साथ संयुक्त रूप से बैठक हुई. इसमें विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये. 88 महिला व 136 पुरुष समेत कुल 224 वीक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगायी गयी है.
जिले में बने परीक्षा केंद्र
शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर, केआरके उच्च विद्यालय, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उवि , श्री दुर्गा उच्च विद्यालय , उच्च विद्यालय बालगुदर, डीएवी पब्लिक स्कूल, बालिका विद्यापीठ विद्या भवन, नाथ पब्लिक स्कूल, स्काई विजन पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ स्कूल परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है