बालिका विद्यापीठ के संस्थापक ब्रजनंदन बाबूजी का मनाया गया 115वां जन्मदिवस
जिले के प्रतिष्ठित बालिका विद्यापीठ के संस्थापक स्व. ब्रजनंदन बाबूजी का 115वां जन्मदिवस विद्यालय परिसर में भव्य तरीके से मनाया गया.
नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आजीवन समर्पित रहे ब्रजनंदन शर्मा: डीएम
संस्थापक के जन्मदिन पर विद्यालय में नवनिर्मित साइंस ब्लॉक का किया गया उद्घाटन
लखीसराय. जिले के प्रतिष्ठित बालिका विद्यापीठ के संस्थापक स्व. ब्रजनंदन बाबूजी का 115वां जन्मदिवस विद्यालय परिसर में भव्य तरीके से मनाया गया. इस दौरान विद्यालय के मानद मंत्री सुगंधा शर्मा के द्वारा स्व. ब्रजनंदन शर्मा उर्फ बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी पत्नी स्व विद्या देवी व स्व डॉ कुमार शरदचंद्र सहित अन्य विभूतियों को नमन किया. इस दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम चंदन कुमार व प्राचार्य कविता सिंह ने इन विभूतियों की प्रतिमा व चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय में बने नवनिर्मित साइंस ब्लॉक का भी उद्घाटन किया. डीएम ने कहा कि ब्रजनंदन शर्मा नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आजीवन समर्पित रहे. उनके अथक प्रयास से बालिका विद्यापीठ ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी. वहीं प्राचार्य कविता सिंह ने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से ब्रजनंदन शर्मा ने नारी शिक्षा के लिए ही बालिका विद्यापीठ की स्थापना की थी. इतना ही नहीं वर्ष 2000 में इस संस्थान को जमुना लाल बजाज पुरस्कार से भी नवाजा गया.
वहीं विद्या भवन, बालिका विद्यापीठ शक्ति उत्थान आश्रम के संस्थापक दिवस समारोह पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने मंगलाचरण की प्रस्तुति की. वहीं छात्राओं ने विद्यालय के संस्थापक बाबूजी के प्रिय गीत ‘वैष्णव जन को ते ने कहिए पीर पराई जाने रे’ गाकर लोगों की तालियां बटोरी.वहीं मौके पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न विषयों, कला, संगीत, नृत्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गणेश कुमार ने विद्यालय की संचालिका, विशिष्ट अतिथिगण को विशेष धन्यवाद देते हुए समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, गैर शिक्षण कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है