लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित शहर के एकमात्र अंगीभूत केएसएस कॉलेज में 15 वर्ष से अधिक समय से अपनी सेवा दे रहे हिंदी विभाग के प्राध्यापक ब्रजेंद्र कुमार ब्रजेश को कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य मनोनीत किया गया है. नवंबर में पूर्व से रहे प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार सिंह के सेवानिवृत होने के बाद प्रोफेसर ब्रजेश को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रभारी प्राचार्य पद पर मनोनीत होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय इकाई के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी के अगुवाई में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में जाकर फूल का गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्रों ने नये प्रभारी प्राचार्य से कॉलेज में पढ़ाई सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने का मांग किया. जिस पर उन्होंने सभी छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी पूरी कोशिश होगी कॉलेज में शैक्षणिक माहौल कायम हो. नियमित क्लास का संचालन हो, जिसमें प्राध्यापक की उपलब्धता उनके द्वारा जबकि छात्रों को स्वयं क्लास में उपलब्ध होने के लिए आग्रह किया जायेगा. कॉलेज में प्राध्यापक की कमी सहित अन्य खामी को दुरुस्त करने के लिए मुंगेर यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात करेंगे. इधर, विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाने में पूरी तरह सहयोग करने का आश्वासन प्रभारी प्राचार्य को दिया. मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, राजवीर कुमार, सन्नी कुमार, सौरभ कुमार एवं रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है