स्तनपान करने से जच्चा व बच्चा दोनों रहते हैं स्वस्थ
डीसीएम माला कुमारी ने बताया कि नवजात शिशु के जन्म लेने के एक घंटे के अंदर ही बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जो पिछले 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है. इसके तहत अस्पताल में नवजात शिशु की मां को स्तनपान के सही तरीके एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं सभी एएनएम के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में परिभ्रमण कर वैसे मां, जिन्होंने इस बार अपना प्रथम बच्चों को जन्म दिया है, उनसे मिलकर स्तनपान के सही तरीके एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके तहत जानकारी देते हुए डीसीएम माला कुमारी ने बताया कि नवजात शिशु के जन्म लेने के एक घंटे के अंदर ही बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए. स्तनपान के समय बच्चा जगा हुआ होना चाहिए, साथ ही साथ गोद में बच्चों को इस तरह से रखें ताकि बच्चों को स्तनपान करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. नवजात शिशु को दिन में 4 से 5 बार स्तनपान कराना चाहिए. लगातार 6 माह तक बच्चों को सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. साथ ही साथ स्तनपान करने से मां का भी स्वास्थ्य ठीक रहता है. चिकित्सा प्रभारी डॉ कंचन ने बताया की एक स्वस्थ मां एवं नवजात शिशु के लिए स्तनपान अत्यंत जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है