ट्रेन से गिरकर ईंट भट्ठा मजदूर की मौत
ट्रेन से गिरकर ईंट भट्ठा मजदूर की मौत
लखीसराय. किऊल-जमालपुर रेलखंड के कजरा व अभयपुर स्टेशन के बीच शनिवार की सुबह 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस से गिरकर ईंट भट्ठा पर काम करने वाले एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरी बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के श्रद्धापुर गांव निवासी चप्पू मांझी का पुत्र मनराज कुमार सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चिमनी भट्ठा पर काम करता था. शनिवार की सुबह वह अपने कार्यस्थल से छुट्टी लेकर अपने घर जाने के लिए कजरा रेलवे स्टेशन से डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस पर सवार हो धरहरा जाने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि वह ट्रेन के गेट पर ही खड़ा होकर सफर कर रहा था. इसी बीच कजरा-अभयपुर रेलवे स्टेशन के बीच अचानक पैर फिसलने से वह ट्रेन से गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पीरी बाजार पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है