पहल: डीएम के आदेश पर रेलवे पुल के समानांतर बने पुल मजबूती करने का कार्य शुरू
किऊल नदी पर प्रत्येक वर्ष स्थानीय समाजसेवी एवं प्रतिनिधियों के प्रयास से रेलवे पुल के समांतर अस्थायी कच्ची सड़क सह पुल का निर्माण कराया जाता है.
शुक्रवार को डीएम ने किया था अस्थायी पुल का निरीक्षण
लखीसराय. किऊल नदी पर प्रत्येक वर्ष स्थानीय समाजसेवी एवं प्रतिनिधियों के प्रयास से रेलवे पुल के समांतर अस्थायी कच्ची सड़क सह पुल का निर्माण कराया जाता है. इस वर्ष भी स्थानीय लोगों के द्वारा पुल सह कच्ची सड़क के निर्माण कराया गया, लेकिन पुल के धसने एवं अधिक भार के कारण लोगों के आवागमन को लेकर भय बना हुआ रहता था. शुक्रवार को डीएम मिथलेश मिश्र ने नप ईओ अमित कुमार के द्वारा उक्त कच्ची सड़क सह पुल का निरीक्षण किया. डीएम ने पुल पर अधिक भार देख एवं होने वाली अनहोनी को भांपते हुए पुल में बड़ा ह्यूमन पाइप सेट कर पुल को मजबूत बनाने का नप ईओ को आदेश दिया. साथ ही कहा कि पुल की मजबूतीकरण कर फिर से चालू कराया जाय. नप ईओ ने रविवार को टाइम मिलने के साथ ही ह्यूमन पाइप लगाकर अस्थायी पुल सह कच्ची सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. नप ईओ ने बताया कि अस्थायी पुल का निर्माण मजबूती के साथ निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि रविवार को देर रात तक भी अगर समय लगेगा तो भी वे नदी में मौजूद होकर काम करवा लेंगे. डीएम के द्वारा भी हो रहे कार्य का रविवार को दोपहर को निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उनके द्वारा काम में लगाये गये उपस्करण एवं पुल निर्माण के पाइप पोल आदि देखकर संतुष्टि जाहिर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है