Lakhisarai news : भाई ने नहीं दिया नेट, तो बहन ने कर ली खुदकुशी
कोमल की मौत से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर
चानन. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में बुधवार को घरेलू विवाद में इंटर की 18 वर्षीय छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर गांव में मनोज मंडल की 18 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी का भाई के साथ मामूली विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों भाई-बहनों को परिजनों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया. उसके बाद कोमल ने रूम में जा कर दुपट्टा की मदद से फांसी लगा ली. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. आनन-फानन में परिजनों युवती को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार कोमल और उसके भाई के बीच नेट के जीबी को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा आपसी तकरार का एक छोटा सा हिस्सा था, लेकिन इस विवाद से आहत होकर कोमल ने यह कठोर कदम उठा लिया. कोमल की मौत से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि कोमल 12 वीं की छात्रा थी और पढ़ाई में अच्छी थी. वह हमेशा शांत स्वभाव की लगती थी. उसकी इस तरह की प्रतिक्रिया से सभी स्तब्ध हैं, इधर, चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मनोज मंडल की 18 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी द्वारा फांसी लगा लिये जाने से मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा मामले में आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौत के कारणों को लेकर उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है