घरेलू विवाद में देवर-ससुर ने महिला से की मारपीट, ससुर गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव में घरेलू विवाद में शराब पीकर महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:11 PM

रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव में घरेलू विवाद में शराब पीकर महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घायल अवस्था में पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी महिला की पहचान नंदनामा गांव निवासी धर्मेंद्र राम की 28 वर्षीय पत्नी लालपरी देवी के रूप में हुई है. पीड़िता ने मारपीट का आरोप सगे देवर संदीप कुमार व ससुर विजय राम पर लगाया है. इस संबंध में रामगढ़ चौक थाने में पीड़ित महिला द्वारा दिये गये आवेदन मामले की तुरंत संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने पीड़ित महिला के ससुर विजय राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

एक लाल वारंटी गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत औरे गांव से गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने एक लाल वारंटी को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि औरे गांव निवासी सच्चिदानंद शर्मा के पुत्र लाल वारंटी रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.

दो वारंटी गिरफ्तार

चानन. नक्सल थाना बन्नूबगीचा पुलिस द्वारा दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा बीती रात गैर जमानतीय वारंटी राजेश यादव एवं ओमप्रकाश यादव दोनों भाई हैं, जिसे तेतरिया गांव से गिरफ्तार कर लखीसराय जेल भेज दिया गया.

नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया त्याग पत्र

लखीसराय. अपने निजी घरेलू कार्यों में व्यस्तता को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी लखीसराय के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश को पत्र देकर पद मुक्त करने की मांग की है. पार्टी संगठन के कार्य को लेकर समय नहीं देने के कारण नया चेहरा को मौका देने की मांग रखी है. जिलाध्यक्ष ने भी त्याग पत्र मिलने की पुष्टि किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version