22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा संस्थापक कांशीराम को पुण्यतिथि पर किया गया याद

शहर के नया बाजार धर्मशाला में बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम साहब का 18वीं पुण्यतिथि समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया गया.

लखीसराय. शहर के नया बाजार धर्मशाला में बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम साहब का 18वीं पुण्यतिथि समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया गया. जिला बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता एवं जिला संगठन प्रभारी सुनील कुमार राउत के मंच संचालन में आयोजित पुण्यतिथि समारोह मे सर्वप्रथम उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. वक्ताओं ने कांशीराम साहब के जीवनी का विस्तार पूर्वक चर्चा कर उनके जीवनी को प्रेरणादाई बताया. वक्ताओं ने कहा कि साहब कांशीराम एक साइंटिस्ट थे लेकिन जब बाबा साहब आंबेडकर का जीवनी पढ़ा तो शोषित वंचित पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज में राजनीतिक चेतना जगाने के लिए अपने घर बार सब कुछ छोड़ दिया. जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल चलाकर बहुजन समाज को जागृत करने का कार्य किया. साहब का कहना था कि तुम्हारी बिगड़ी कोई नहीं बनाएगा अपनी बिगड़ी स्वयं बनाओ और वोट का अधिकार को समझो और अपनी सरकार बनाओ. सत्ता की मास्टर चाबी अपने पास रखो तभी तुम्हारा कल्याण हो सकता है, इसी के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की चार बार सरकार बनी और बहुजन समाज के संतो महापुरुषों को जो सम्मान मिलना चाहिए, बहन जी ने भी देने दिलाने का कार्य किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश सचिव अलख निरंजन पाल एवं सेवानिवृत्त इंजीनियर सुरेश दास, सेंट्रल स्कूल के शिक्षक राम बालक दास शिरकत करते हुए मार्गदर्शन दिया. जबकि कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रभारी अशोक दास, उपाध्यक्ष पप्पू दास, केदार दास, बबलू दास, बालेश्वर दास, साधन कुमार, शिव कुमार, पिंकू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामाश्रय कुमार, चंदन कुमार, रंजीत दास, रंजन दास का सराहनीय योगदान रहा. उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं में सोना देवी, शोभा देवी, बालेश्वर दास आदि मुख्य रूप से शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें