रेलवे समपार के बूम को भैंसा ने तोड़ा, हुई परेशानी

मननपुर-भलुई रेलखंड के चुरामन बीघा रेलवे समपार को भैंसा ने तोड़ दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:13 PM

चानन. मननपुर-भलुई रेलखंड के चुरामन बीघा रेलवे समपार को भैंसा ने तोड़ दिया. फाटक टूटने पर गेटकीपर ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. वहीं जब तक रेल मिस्त्री बूम को ठीक करने गेट पर पहुंचे तब तक आपातकालीन रॉड से गेट को लॉक किया गया. इस दौरान समपार आर पार करने वाले वाहनों को काफी देर तक फाटक पर खड़ा रहना पड़ा. गेट कीपर रतन कुमार ने बताया की भैंसा द्वारा कल रात में भी धक्का मारकर तोड़ा गया था, तो उसको किसी तरह से सीधा किया गया, लेकिन आज सुबह फिर से भैंसों का एक झुंड आया और फिर से बूम में धक्का मार दिया. इससे इस बार बूम दो भागों में टूट गया. खबर लिखें जाने तक गेट फाटक पर मरम्मती कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version