Loading election data...

कजरा बाजार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

स्थानीय बाजार में अतिक्रमण की समस्या को लेकर बाजार में आवागमन करने वालों को हर दिन घंटों जाम से जूझना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:21 PM

कजरा. स्थानीय बाजार में अतिक्रमण की समस्या को लेकर बाजार में आवागमन करने वालों को हर दिन घंटों जाम से जूझना पड़ता है. कब्जाधारकों ने सड़क का स्वरूप ही बदल दिया था. सब्जी वाले से लेकर फुटपाथ पर पूरी तरह दुकानदारों का कब्जा था. लगातार हो रही जाम की समस्या को लेकर इसे मुक्त कराने के लिए बुधवार को रेलवे ने कजरा बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत बुलडोजर चलाया. कजरा रेलवे पश्चिम समपार फाटक पर रेलवे जमीन पर लगाये गुमठी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. इसके अलावा बाजार में दुकानों के आगे लगे करकट को तोड़ दिया गया. अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए रेलवे द्वारा बुलडोजर के साथ-साथ दर्जनों आरपीएफ जवान व अधिकारी मौजूद थे.

अतिक्रमण हटाने का कारण- आम लोगों को जाम से मिले मुक्ति

मौके पर मौजूद जमालपुर से रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) शाश्वत कुमार सिंह ने बताया कि कजरा रेलवे समपार फाटक के पास से लगातार जाम की समस्या को लेकर डीआरएम ऑफिस मालदा तक इसकी शिकायत मिल रही थी, जिसे लेकर वरीय पदाधिकारियों तक का अतिक्रमण हटाने का आदेश था. इसी को लेकर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया, ताकि आम लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके.

कजरा बाजार में 18 से 20 लोगों को मिला था नोटिस

वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) जमालपुर ने बताया कि कजरा में स्टेशन से लेकर पश्चिम समपार फाटक तक कुल लगभग 18 से 20 लोगों को पिछले एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण को हटाने का नोटिस दिया गया था, नोटिस मिलने के बाद भी लोगों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया. जिस कारण बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा ट्रेनों की रफ्तार काफी बढ़ायी गयी है. अगर आप पटरी से सटे हिस्से को अतिक्रमित कर रहते है तो इससे काफी परेशानी है. इससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है, इसलिए इसे मुक्त कराना प्राथमिकता है. वहीं रोड मार्ग से जब लोग बड़ी गाड़ी से कजरा आते हैं तो सबसे पहले समपार फाटक पर ही गाड़ी सही से नहीं मुड़ती है. उसे मोड़ने के लिए बैक करना पड़ता है फिर मोड़ा जाता है. जो सरासर गलत है. रेलवे के पास जमीन है, सबकुछ है लेकिन लोग उसपर अतिक्रमण किए हुए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है. परेशानी से मुक्त करना ही सरकार का काम है.

दुकानदारों ने किया विरोध

रेलवे द्वारा हटाये जा रहे अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर को लेकर बाजार के दुकानदारों व ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया. विरोध करने का मुख्य मामला था अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करना. रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाये जा रहे बुलडोजर समपार फाटक के आसपास कई दुकान को पूर्णतः तोड़ दिया गया, कई दुकानों के करकट व चुल्हा को ढाह दिया गया. लेकिन आगे की दुकानों को छोड़ दिया गया, जिसे लेकर ग्रामीणो द्वारा इसका पूर्णतः विरोध किया गया कि तोड़ना है तो सभी का एकसमान तोड़ें उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन भेदभाव नहीं करें.

वरीय अनुभाग अभियंता कार्य जमालपुर शाश्वत कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा अगले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बच गये लोगों व नये अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version