Loading election data...

जंक फूड के रावण को जला बच्चों को किया जागरूक

स्वस्थ जीवनशैली विकल्पों को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक कदम उठाते हुए स्काई विजन पब्लिक स्कूल ने एक अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:53 PM
an image

लखीसराय. स्वस्थ जीवनशैली विकल्पों को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक कदम उठाते हुए स्काई विजन पब्लिक स्कूल ने एक अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पूरा विद्यालय समुदाय, शिक्षक, प्रबंधन व छात्रों ने एक साथ प्रतीकात्मक जंक फूड के रावण को जलाया. इस अनूठी पहल का उद्देश्य जंक फूड के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और छात्रों को स्वस्थ खाने की आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था. यह कार्यक्रम स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया था, जहां जंक फूड का प्रतिनिधित्व करने वाले एक बड़े पुतले को नाटकीय प्रदर्शन में जलाया गया था, जो अस्वस्थ आदतों पर अच्छे स्वास्थ्य की जीत का प्रतीक था. कक्षा आठ के छात्रों ने राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वेशभूषा में सजे-धजे इस दृश्य को जीवंत कर दिया और उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में एक जीवंत सांस्कृतिक स्पर्श जोड़ा. माहौल को और भी बेहतर बनाते हुए, स्कूल की लड़कियों ने पारंपरिक छठ गीत गाये और लक्ष्मी माता वंदना का एक सुंदर गायन किया, जिससे आध्यात्मिक रूप से उत्थानशील वातावरण बना. स्काई विजन पब्लिक स्कूल का मानना है कि पोषण और जीवनशैली विकल्पों के बारे में प्रारंभिक शिक्षा एक स्वस्थ भावी पीढ़ी को आकार देने के लिए आवश्यक है. जंक फूड के रावण को जलाकर, स्कूल ने जंक फूड के खतरों के बारे में एक कड़ा संदेश दिया, जिससे छात्रों के बीच आत्म-देखभाल और बुद्धिमानी से आहार विकल्पों के महत्व पर बल मिला. सचिव सविता शर्मा ने कहाकि हम अपने बच्चों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि सही जीवन विकल्प चुनने में भी सशक्त बनाने के लिए यहां हैं, “जंक फूड के रावण को जलाने का यह प्रतीकात्मक कार्य गलत आहार विकल्पों के प्रभाव की याद दिलाता है. निदेशक बबलू शर्मा ने भी अपने विचार साझा करते हुए इस संदेश के दीर्घकालिक महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, हमारा मिशन शिक्षण से परे है, यह उन मूल्यों को स्थापित करने के बारे में है जो हमारे छात्रों को जीवन भर मार्गदर्शन करेंगे. आज का कार्यक्रम समग्र शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की महती भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version