Loading election data...

छठ व्रतियों से भरी बस गंगा स्नान के लिए रवाना

छठ पूजा के श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी एवं प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:00 PM
an image

हलसी. समाजसेवी के सौजन्य से छठ पूजा के श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी एवं प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित भनपुरा पंचायत के पिपरा गांव निवासी शंभू सिंह के सौजन्य से सभी समाज के लोगों को उन्होंने छठ व्रती एवं श्रद्धालु को कष्ट हरनी घाट मुंगेर के लिए गंगा स्नान करने के लिए निकले. वहीं छठ पर्व को देखते हुए, गांव गौरा, भनपुरा, ठेकही, तरहारी, कनियारी, पिपरा के सभी समाज के लोगों को उन्होंने गंगा स्नान के लिए भेजा. 16 बस एवं 10 छोटा गाड़ी से लगभग 2500 श्रद्धालुओं को गंगा स्नान कराया जाना है. वहीं स्नान करने के बाद चूड़ा दही का भोजन कराया जायेगा.

गंगा स्नान के लिए 450 लोग रवाना

चानन. दीपावली खत्म होते ही लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गयी. बतसपुर गांव निवासी सह समाजसेवी मिथिलेश यादव द्वारा छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए सिमरिया भेजा गया. जिसमें महिला एवं पुरुष मिलाकर लगभग 450 लोग शामिल थे. गंगा स्नान जाने से पूर्व सभी गाड़ी को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व उप मुखिया सकलदेव बिंद, राजद प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव सहित अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर सिमरिया भेजा गया.

छठ पूजा की तैयारी शुरू

बड़हिया. छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को बड़हिया के बीएनएम कॉलेज घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने तथा छठ पूजा के लिए जल भरने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से ही दूर दराज के इलाकों से विभिन्न निजी वाहनों द्वारा श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगास्नान करने के उपरांत विभिन्न पात्रों में छठ पूजा के लिए गंगाजल भरकर अपने अपने घरों को प्रस्थान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version