23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर हुई धनवर्षा, 28 करोड़ का हुआ कारोबार

धनतेरस को लेकर मंगलवार को बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. लगभग 28 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.

लखीसराय. धनतेरस को लेकर मंगलवार को बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. लगभग 28 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है. जिसमें सबसे अधिक आटोमोबाइल शोरूम में ग्राहकों की भीड़ बनी रही. हीरो, बुलेट, होंडा, टीवीएस, सुजकी व बजाज बाइक सहित तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन के शोरूम में सोमवार से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही. होंडा के प्रबंधन बबलू कुमार ने बताया कि उनके यहां तकरीबन तीन करोड़ रुपए की बाइक की बिक्री हुई है. इधर, बजाज शोरूम के विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके यहां भी लगभग तीन करोड़ से अधिक की राशि की बिक्री हुई है. इस तरह होंडा, बुलेट एवं टीवीएस, सुजुकी की बाइक की भी जमकर बिक्री हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. इधर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर सामानों की भी जमकर बिक्री हुई है. पुरानी बाजार स्थित आदित्य विजन में लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं सर्राफा बाजार ने भी खूब धूम मचाया. शहर के पुरानी एवं नयी बाजार के विभिन्न ज्वेलरी दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. देर शाम तक महिलाओं द्वारा जेवर की खरीदारी की गयी है. सर्राफा बाजार में पांच करोड़ रुपये की बिक्री हुई है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर आदि में सात से आठ करोड़ की बिक्री हुई है, जबकि वर्तन की खरीदारी भी जमकर हुई है. धनतेरस के दिन लोग बर्तन व झाड़ू आदि की खरीदारी जरूर करते हैं. इसके अलावा पूजन सामग्री, दीया-बाती, घी एवं जनरल सामानों की भी बिक्री जमकर हुई है. जनरल सामानों एवं वर्तन का बाजार पांच करोड़ से अधिक की हुई है. इस तरह 28 करोड़ रुपये का इस बार कारोबार होने का अनुमान है. सुबह से ही खरीदारों से बाजार पूरी तरह पट चुका था. पटाखा, मोमबत्ती, मिट्टी के दीये, सजावट का सामान की बिक्री भी जमकर हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें