Loading election data...

बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित व्यवसायियों ने किया सड़क जाम

शहर के नया बाजार में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित व्यवसायियों ने शनिवार की सुबह विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:18 PM

लखीसराय. शहर के नया बाजार में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित व्यवसायियों ने शनिवार की सुबह विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क जाम कर दिया. लगभग पांच घंटे तक सड़क को लोगों द्वारा जाम रखा गया. जिससे लोगों का वाहन एवं बाइक से आवागमन बाधित रहा. शहर के पचना रोड को जाम रखने के कारण मुख्य बाजार आने के लिए बायपास से घूम कर आना पड़ा. जिसे देखते हुए आक्रोशित लोगों के द्वारा कुछ समय के लिए बायपास में पचना रोड मोड़ को भी जाम कर दिया गया. हालांकि बायपास से जाम को जल्द ही हटा दिया गया. जाम स्थल पर बैठे लोगों का कहना था कि विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर ही जाम समाप्त होगा. जाम प्रारंभ होने के बाद से पांच घंटे बाद विद्युत आपूर्ति होने पर स्वत: जाम समाप्त हुआ. जबकि व्यवसायियों द्वारा सड़क जाम करने पर कोई भी अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे. सिर्फ कवैया थाना की पुलिस जाम स्थल पर मौजूद थी. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने के शिकायतों के बाद जिला मुख्यालय में भी यह शिकायत विकराल रूप लेकर खड़ी हो गयी है.

तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों में दिखा आक्रोश

पिछले 72 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप रहने के बाद नियमित प्रक्रिया में भी परेशानी झेल रहे नया बाजार, पंजाबी मोहल्ला, किऊल बस्ती एवं पचना रोड के लोग सुबह सात बजे से ही सड़क पर उतर गये. जिला मुख्यालय कवैया थाना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज लोगों ने शनिवार को पचना रोड चौक, बाइपास चौक, पंजाबी मोहल्ला के मुख्य सड़क को जाम कर बिजली विभाग, जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का आरोप है कि लगभग 72 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है. जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. पानी का संकट इस तरह प्रभावित हुआ है कि पेयजल को लेकर भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि वे लोग शहरी क्षेत्र के दर से बिजली का बिल भुगतान हम लोग कर रहे हैं. इसके बावजूद नया बाजार क्षेत्र में शहरी इलाकों के बजाय ग्रामीण फीडर नेरी से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था दोहरी नीति का परिचायक है. इसके कारण हर हमेशा बिजली आपूर्ति बाधित रहती है.जबकि कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन बिजली विभाग लापरवाही बनी हुई है. शुक्रवार को बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी स्विच ऑफ करके अलसाये रहे तो डीएम से लेकर डिप्टी सीएम तक मैसेज पहुंचाया गया. स्थिति में कोई सुधार न होने पर आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क जाम कर रखा है. जाम के कारण यात्री वाहनों की लंबी कतारें घंटों लगी रही. आमूमन व्यवसाय से जुड़े क्षेत्र के लोग ग्रामीण इलाके से शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर खासे आक्रोशित दिख रहे थे .

लगभग पांच घंटे के बाद सड़क से हटाया जाम

व्यवसायियों द्वारा की जा रही सड़क जाम को लेकर व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित रही. लगभग दोपहर एक बजे के बाद पचना रोड में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल कर, अन्य क्षेत्र में भी स्थिति में सुधार का आश्वासन दिये जाने पर लगभग पांच घंटे के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. इस दौरान कवैया थाना पुलिस लगातार स्थिति पर निगरानी में जुटी रही. जगह-जगह जाम कर रहे लोगों का नेतृत्व वार्ड पार्षद सुनील कुमार, समाजसेवी राहुल रुद्र, धीरज मोदी, प्रेमचंद कुमार, शैलेश पोद्दार आदि कर रहे थे. इधर कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने कहा कि जाम को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो भी सकती है या फिर नहीं भी हो सकती. यह स्थिति पर निर्भर करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version