शिक्षा विभाग के नियमों के अनुपालन पर एसएसए कार्यालय में शिविर
शिक्षा विभाग के नियमों का अनुपालन करने को लेकर निजी स्कूल के पेंडिंग कार्यों के संपादन के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया गया है.
लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में शिक्षा विभाग के नियमों का अनुपालन करने को लेकर निजी स्कूल के पेंडिंग कार्यों के संपादन के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया गया है. बता ते चलें कि मंगलवार की देर शाम डीएम द्वारा एक बैठक की गयी. जिसमें सभी बीइओ, सभी बीपीएम एवं सभी निजी विद्यालयों के अध्यक्ष सचिव एवं संचालक उपस्थित थे. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में स्थित सभी निजी विद्यालयों को हरहाल में 27 सितंबर तक ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदन देना है. जिसका प्रखंड स्तर पर वेरीफाई कर 28 सितंबर को जिला स्तरीय बैठक में पंजीकरण प्रदान करने का निर्णय लिया जायेगा. इसी आलोक में 25 सितंबर से 28 सितंबर तक सभी प्रखंडों के बीइओ अथवा उनके रिप्रेजेंटेटिव, बीपीएम एवं बीआईडीएमसी समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्य रूप से ज्ञानदीप पोर्टल पर पेंडिंग आवेदन को ऑनलाइन वेरीफाई करने का काम करेंगे. इसके लिए अलग-अलग प्रखंडों को अलग-अलग दिन बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है