प्राइवेट स्कूलों में भी आधार कार्ड को लेकर लगेगा कैंप

जिलेभर के प्राइवेट स्कूल में स्कूली बच्चों के आधार कार्ड निर्माण को लेकर संचालक की मांग पर कैंप लगाने की व्यवस्था की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:53 PM

लखीसराय. जिलेभर के प्राइवेट स्कूल में स्कूली बच्चों के आधार कार्ड निर्माण को लेकर संचालक की मांग पर कैंप लगाने की व्यवस्था की जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण को लेकर प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ डीपीओ दीप्ति की हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार शिक्षा विभाग द्वारा प्राइवेट स्कूल के बच्चों के लिए भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से जानकारी अपलोड करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. जिसमें बच्चों का आधार कार्ड निर्माण के मामले को लेकर बाधा उत्पन्न होने की बात कही जा रही है. जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार को सभी निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ शिक्षा विभाग की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था. ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर निजी विद्यालयों के बच्चों की जानकारी अपलोड करने के मामले की समीक्षा के दौरान मात्र 27 प्रतिशत बच्चों की एंट्री होने की उपलब्धता को लेकर क्षोभ व्यक्त किया गया. जिस पर आधार कार्ड निर्माण पर चर्चा की गयी तो डीपीओ ने सभी विद्यालय के अभिभावक से शीघ्र विद्यालयों को आधार कार्ड उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया है. ताकि पोर्टल पर बच्चों के आंकड़ों को अपलोड किया जा सके. इसी दौरान प्राइवेट विद्यालय के संचालकों द्वारा आधार केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया गया. जिसपर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विद्यालय के संचालकों से तिथि निर्धारित करने को कहा गया ताकि उस तिथि को उस विद्यालय में आधार कार्ड निर्माण को लेकर कैंप की सुविधा प्रदान किया जा सके. इसके अलावा यूडाइस पोर्टल पर बच्चों के प्रोग्रेशन पर भी चर्चा की गयी. जिसमें समीक्षा के दौरान इसकी उपलब्धता का प्रतिशत भी काफी कम पाया गया. प्राइवेट स्कूल के संचालकों द्वारा इन तमाम मुद्दों को लेकर सहयोग प्रदान करने को लेकर आश्वस्त किया गया कि इस कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. इस दौरान सदर बीईओ विनोद कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान, अन्य प्रखंड के बीईओ, डीपीएम भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version