अवैध उत्खनन व ओवरलोड बालू के खिलाफ अभियान से हड़कंप

जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पहलवान चौक पर प्रत्येक दिन अवैध खनन एवं ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:21 PM

लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पहलवान चौक पर प्रत्येक दिन अवैध खनन एवं ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. डीटीओ मुकुल पंकज मणि, एमवीआई प्रतीक कुमार, एडीटीओ चांदनी कृष्णा, खनन निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बल के साथ ओवरलोड एवं अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिससे कि अवैध उत्खनन करने वाले एवं ओवरलोड चलने वाले बड़े वाहनों के चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. अब तक दर्जनों वाहन को रोक कर जांच पड़ताल की गयी है. एमवीआई प्रतीक कुमार ने बताया की जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान दिन और रात चल रहा है. एक भी ओवरलोड वाहन को गुजरने नहीं दिया जा रहा है. सूचना मिली है कि नकली चालान पर भी परिवहन कराया जा रहा है, इसको लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत होकर जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version