लखीसराय. जिला मुख्यालय लाली पहाड़ी के तलहट्टी हसनपुर स्थित कृमिला पार्क को सुव्यवस्थित करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने रेडक्रॉस और लायंस क्लब के साथ कृमिला पार्क में सफाई अभियान चलाया. सफाई अभियान में डीएम के साथ नगर परिषद के अधिकारी, लायंस क्लब और रेडक्रास के अधिकारी के अलावा प्राइवेट स्कूल के शिक्षक और चिकित्सक भी शामिल थें. मौके पर डीएम ने कहा कि आज से यह पार्क लोगों के लिए खोल दिया गया है. अब सुबह शाम शहर के लोग इसमें घूम सकेंगे. आगामी बिहार दिवस के मौके पर भी यहां कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. डीएम ने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा. आपको बता दें कि शहर का एकमात्र कृमिला पार्क पिछले 8 वर्ष से कुछ वैधानिक कारणों से अड़ंगा लग जाने को लेकर लटका पड़ा है. इसके लिए डीएम द्वारा एक माह पहले से ही पहल शुरू किया गया था. पार्क बनकर तैयार है सिर्फ सुव्यवस्थित सौंदर्यीकरण करने की जरूरत है. वर्ष 2016 से 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन कृमिला पार्क को सुव्यवस्थित करने को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र की पहल अब साकार होता दिख रहा है. डीएम ने इसके पहले भी कहा था कि आम लोगों की कीमती जमीन गयी है, इसका फायदा मिलना चाहिए. यह पार्क बन गया है सिर्फ इसे सुव्यवस्थित करने की जरूरत है. इसके लिए पीछे के कार्यों का अवलोकन कर फंड को लेकर राज्य मुख्यालय से संपर्क किया जायेगा. शनिवार को पार्क में साफ-सफाई कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ रामानुज कुमार, रंजन कुमार धर्मेंद्र आर्य, संजीव कुमार आदि विभिन्न संगठन के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है