लखीसराय. सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर स्थित सभागार में शनिवार को एचआइवी एड्स से संबंधित जिलास्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें एचआइवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं में जागरूकता लाने को लेकर 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक दो माह तक चलने वाली सघन अभियान की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सुदूरवर्ती गांवों तक अभियान चलाने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र, जीविका, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों के माध्यमों से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराये जाने पर बल दिया गया. उपस्थित अभियान के सहयोगी सभी विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि पदाधिकारी को जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा द्वारा एचआइवी संक्रमित व्यक्तियों को दिये जाने वाले जिले में उपलब्ध सभी सेवाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एड्स) अरविंद कुमार राय द्वारा जिला में संक्रमितों का अद्यतन स्थिति एवं सामाजिक सुरक्षा योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला पर्यवेक्षक डॉ जितेंद्र कुमार लाल के द्वारा बताया गया कि जिले में एचआइवी एड्स के विषय पर जिले के सभी प्रखंड में एचआइवी जांच एवं परामर्श का कार्य आईसीटीसी केंद्र पर किया जा रहा है. एआरटी के दावा लिंक एआरटी केंद्र सदर हॉस्पिटल लखीसराय में चिन्हित मरीजों के लिए उपलब्ध है.
आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी हुई चर्चा
आयुष्मान भारत कार्यक्रम के जिला समन्वयक ने आयुष्मान कार्ड बनाने के योग्यता के विषय में संक्षिप्त जानकारी साझा की. उक्त बैठक में डब्ल्यूएचओ, डीईओ, जिला योजना समन्वयक आयुष्मान भारत, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक जिला स्वास्थ्य समिति, प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण कॉलेज, जिला प्रतिनिधि पिरामल, जिला प्रतिनिधि पीसीआई, जिला प्रतिनिधि एचएलएफपीपीटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एड्स अरविंद कुमार राय, जिला पर्यवेक्षक डॉ जितेंद्र कुमार लाल, लेखा सहायक मनोरंजन कुमार, अनुश्रवण मूलयांकन सहायक दिनेश कुमार, आईसीटीसी परामर्शी सदर अस्पताल अखिलेश कुमार एवं परामर्शी राम मनोहर सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है