26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार सीडिंग के लिए पंचायतों में लगाये जायेंगे शिविर

18 अप्रैल से दो मई तक लगेंगे पंचायतों में शिविऱ सीओ ने की सभी पंचायतों के लिए शिविर की तिथि की घोषणा

रामगढ़ चौक (लखीसराय). प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय में सीओ निशांत कुमार ने बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी आठों पंचायतों में तिथि वार शिविर लगाकर सभी रैयतों की जमीन का मोबाइल नंबर के साथ आधार सीडिंग का कार्य किया जायेगा. इसके लिए ग्राम पंचायत नोनगढ़ में 18 अप्रैल को, तेतरहाट में 19 अप्रैल को, नंदनामा में 22 अप्रैल को, शर्मा में 23 अप्रैल को, सुरारी इमामनगर में 29 अप्रैल को, बिल्लो में 30 अप्रैल को, औरे में 2 मई को एवं भंवरिया में तीन मई को शिविर लगाया जायेगा. शिविर का आयोजन प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन या सामुदायिक भवन में किया जायेगा, जिसमें संबंधित पंचायत के कर्मचारी डाटा ऑपरेटर एवं सीओ स्वयं उपस्थित रहेंगे. शिविर में रैयतों के द्वारा प्राप्त आवेदन का निबटारा किया जायेगा. शिविर में जमाबंदी सुधार, परिमार्जन, वंशावली व आपसी बंटवारा, शेड्यूल बंटवारा के कागजात लिये जायेंगे. आधार सीडिंग के लिए जमीन के कागजात करेंट रसीद मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड की छाया प्रति ली जायेगी. राज्य सरकार की ओर से जमीन की खरीद बिक्री में नये नियम लागू होने के बाद जमाबंदी सुधार के लिए पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे हैं. राजस्व विभाग की ओर से लगाये जा रहे शिविर में रैयतों की जमाबंदी पंजी में हर तरह के सुधार करने के साथ-साथ जमाबंदी ऑनलाइन करने लगान की राशि रैयत का नाम पता सुधार, रकबा सुधार, खाता व खसरा सुधार के लिए ऑनलाइन माध्यम से किये गये परिमार्जन के आवेदन लिये जायेंगे. साथ ही साथ कैंप में वंशावली पारिवारिक सूची बनाने का आवेदन और आपसी सहमति से परिवार के बीच जमीन के बंटवारे का आवेदन भी लिया जायेगा. इस संबंध में आवेदन करने के उपरांत राजस्व कर्मचारी आवेदन का भौतिक सत्यापन करने के बाद इसका निष्पादन करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ रामगढ़ चौक निशांत कुमार ने बताया कि अब जमीन की मापी संबंधी समस्या का भी निदान हो चुका है. अब जो भी व्यक्ति अपनी जमीन की मापी करवाना चाहते हैं. वह घर बैठे ऑनलाइन करेंगे एवं मापी शुल्क ऑनलाइन जमा करने के उपरांत तीन डेट ऑप्शन में दिया जायेगा. जिस डेट को वह चिह्नित करेंगे, उसी डेट में उनकी जमीन की मापी करायी जायेगी एवं मापी की रिपोर्ट भी ऑनलाइन वह निश्चित समय पर कहीं से भी निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया की सरकार के द्वारा जमीन संबंधी समस्या के निदान के लिए सभी व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गयी है, जिससे आम लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा. रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत अभी तक मात्र 32 प्रतिशत का ही आधार सीडिंग का कार्य हुआ है. इसको शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके हो जाने से भू-स्वामी अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन कहीं से भी किसी भी समय अपने मोबाइल पर भी प्राप्त कर सकते हैं. कई तरह के सरकारी लाभ, जिसमें कर्मचारी की रिपोर्ट की वजह से इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें