19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर इलाज होने से कैंसर मरीज हो सकते हैं ठीक

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल लखीसराय में कैंसर स्क्रीनिंग व जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को कैंसर जागरूकता का आयोजन किया गया.

लखीसराय. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल लखीसराय में कैंसर स्क्रीनिंग व जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को कैंसर जागरूकता का आयोजन किया गया. होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के बैनर तले ये आयोजन किया गया. सदर अस्पताल में जागरूकता के दौरान डॉ आशीष कुमार ने कहा कि कैंसर रोग के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं होने के कारण लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं और समय पर इलाज सुनिश्चित नहीं होने के कारण रोगी की मौत हो जाती है. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. हालांकि शुरुआती दौर में इलाज सुनिश्चित होने से मरीज को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शराब, सिगरेट, पान मसाले के सेवन से कैंसर होने का खतरा अधिक होता है. युवाओं को इस तरह के नशे से बचना चाहिए. कैंसर के लक्षण मिलने के बाद तुरंत इसका इलाज कराना चाहिए. अब इसका इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में भी होना प्रारंभ हो चुका है. वहीं मौजूद डॉ अश्विनी कुमारी ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जैसे ही कैंसर का कोई लक्षण दिखे तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए, जागरूकता के अभाव में ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित महिलाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. जबकि जागरूकता होने पर समय पर इलाज मिलने से ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित महिलाओं के जल्द स्वस्थ होने की संभावना है. जबकि इलाज में देरी ब्रेस्ट कैंसर ग्रसित महिला के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. खान-पान में जंक फूड, पैक्ड फूड, प्रोसेसिंग फूड का चलन काफी बढ़ गया है. इनके अलावा प्लास्टिक का यूज, कीटनाशक दवाओं के उपयोग से उपजी फसल से बने खाद्य पदार्थ, शादी में देरी और ज्यादा उम्र में बच्चे होना, बच्चों को दूध नहीं पिलाना, अनुवांशिक आदि कारण से ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना रहती है. उन्होंने बताया कि बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल के कारण एस्ट्रोजन हार्मोन के डिस्टर्ब होने के कारण ब्रेस्ट कैंसर होता है. मौके पर कैंसर स्क्रीनिंग टीम में राजीव कुमार, मंटू कुमार, रणविजय कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें