हार के बाद आकलन में जुटे प्रत्याशी, एक वोट से जीत की हो रही चर्चा
सदर प्रखंड के कुल नौ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का चुनाव परिणाम शनिवार देर शाम घोषित कर दिया गया.
लखीसराय. सदर प्रखंड के कुल नौ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का चुनाव परिणाम शनिवार देर शाम घोषित कर दिया गया. बालगुदर पंचायत छोड़कर सभी नौ पंचायत में चुनाव संपन्न कराया गया था. सदर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बीरेश यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव यादव को एक वोट से पराजित किया है. इस पंचायत के वोट की गिनती दोबारा की गयी थी. जिसमें बीरेश यादव को एक वोट से विजेता घोषित कर दिया गया. दामोदर पंचायत के अलावा गढ़ी बिशनपुर पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शंभू सिंह चुनाव हार गये. उनके स्थान पर उनके ही ग्रामीण राकेश रंजन उर्फ सोनू सिंह को जीत मिली. अपने हार को लेकर शंभू सिंह एवं उनके समर्थकों से कहां चूक हुई, इसका आकलन निकालने में जुटे हैं. जबकि कछियाना पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश पांडेय चुनाव हार चुके है, यहां से नया चेहरा सुधीर कुमार के रूप में सामने आया है. वहीं मोरमा से भी पुराने चेहरे को वोटरों ने बदल दिया है. मोरमा से दिवाकर सिंह चुनाव जीत चुके हैं. जबकि महिसोना पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष दीगम कुमार पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है तथा जीत का सेहरा पहनाया. वहीं जिले का सबसे चर्चित साबिकपुर पंचायत रहा, जहां मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की निवर्तमान अध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह की पुत्री डॉ निशा कुमारी पहलीबार मैदान में उतरीं और करीब 200 मतों जीत हासिल की.
दामोदरपुर पंचायत के पैक्स उम्मीदवार ने की रिकाउंटिंग की मांग
लखीसराय. सदर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार राजीव यादव ने मतगणना में गड़बड़ी होने को लेकर डीएम को पत्र लिखते हुए रिकाउंटिंग की मांग की है. उन्होंने डीएम को लिखे गये पत्र में कहा है कि मतगणना संपन्न होने के बाद वे 90 वोट से जीत गये. दोबारा मतगणना के बाद उन्हें एक वोट से पराजित घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि चार वोट मुझे टेंडर से मिला था. जिसकी गिनती नहीं की गयी और मुझे काउंटिंग हॉल से निकाल दिया गया. उन्होंने दोबारा मतगणना कराने की मांग की है. इधर, उम्मीदवार राजीव यादव ने पत्रकारों को बताया कि 10 वोट गायब कर दिया गया है. वहीं लिफाफे में चार वोट की गिनती भी नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र संख्या तीन में कुल 410 मत पड़े थे, लेकिन इस मतदान केंद्र में 404 वोट वैलिड एवं 09 वोट इनवेलिड कर दिया गया. इस तरह इस मतदान केंद्र पर कुल 413 वोट होने को बात कही जा रही है. इधर, सदर प्रखंड के आरओ ममता प्रिया ने कहा कि अगर बात कोर्ट तक पहुंचती है तो जवाब दिया जायेगा. रिकाउंटिंग अच्छे तरीके से की गयी है. लिफाफे में वोट होने की बात मतगणना पदाधिकारी द्वारा नहीं कहा गया है.
हलसी प्रखंड में लोगों ने लगभग पुराने चेहरों को ही किया पसंद
हलसी. प्रखंड के सभी 10 पंचायत में शांति पूर्ण तरीके से पैक्स चुनाव व मतगणना कार्य संपन्न हो गया. शनिवार देर रात तक सभी पैक्स का मतगणना कार्य संपन्न कराया गया. मौके पर उपस्थित बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अर्पित आनंद ने बताया कि हलसी प्रखंड में पैक्स चुनाव का मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया. मतगणना तीन चक्र में कराया गया. जिसमें भनपुरा पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष स्व राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा की पत्नी उर्मिला देवी ने 849 मत प्राप्त कर शंभू सिंह को 27 मतों से पराजित किया. वहीं बल्लोपुर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार 576 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय कुमार सिंह को 40 मतों से पराजित किया. प्रतापपुर पंचायत से वीरेंद्र महतो ने 839 मत प्राप्त कर चौथी बार विजयी रहे, उन्होंने पंकज कुमार 229 मतों से पराजित किया. सिरखिंडी पंचायत से कृष्ण मुरारी सिंह 631 मत प्राप्त कर चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने उन्होंने जुली कुमारी को 236 मतो से पराजित किया. हलसी पंचायत से जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार अपनी प्रतिष्ठा बचाने में सफल रहे उन्होंने 916 प्राप्त कर विनय कुमार सिंह 92 मतों से पराजित किया. मोहदीनगर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजय विभूति ने 819 मत प्राप्त कर मसूदन महतो को 272 मतों से पराजित किया. साढ़माफ पंचायत से अनंत कुमार को 787 मत प्राप्त कर चौथी बार विजयी हुए. उन्होंने विकास कुमार सिंह को 128 मतों से पराजित किया. कैंदी पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहे. उन्हें विपिन कुमार 901 प्राप्त कर 250 मतों से पराजित किया. धीरा पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामनरेश सिंह उर्फ नेपो सिंह ने लगातार चौथी बार विजयी हासिल किया. उन्होंने 692 मत प्राप्त कर दीपक कुमार 156 मतों से पराजित किया. गेरुआ पुरसंडा पंचायत से विनय कुमार शर्मा ने पहली बार जीत दर्ज की. उन्हें 1028 मत मिले. उन्होंने प्रखंड में सबसे ज्यादा अंतर 1014 मतों से राजेंद्र कुमार का पराजित किया.सबसे कम उम्र व सबसे अधिक मतों से जीतने वाले पैक्स अध्यक्ष बने अमन आनंद
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शर्मा के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष किरण देवी एवं अंजनी कुमार सिंह उर्फ महावीर प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अमन आनंद को जहां जिले में सबसे कम उम्र के पैक्स अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. अमन आनंद को कुल 1180 मत प्राप्त हुआ. उन्होंने 1049 भारी मतो से विजय प्राप्त किया और जिले में सर्वाधिक मतों से विजय प्राप्त करने का भी गौरव प्राप्त किया. नोनगढ़ पैक्स में निवर्तमान वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने 884 मत प्राप्त कर लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने. नंदनामा पैक्स में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह 843 कर विजयी हुए. सुरारी इमामनगर पैक्स में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष नील रतन कुमार की पत्नी पिंकी देवी 895 मत प्राप्त कर विजयी हुई. तेतरहाट पैक्स में श्वेता कुमारी 667 मत प्राप्त कर पैक्स अध्यक्ष बनी. रामगढ़ चौक बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है