कार की ऑटो से टक्कर, ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौत
कार की ऑटो से टक्कर, ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौत
सूर्यगढ़ा. मुंगेर-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के समीप कार की ऑटो से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का चालक एवं ऑटो की आगे की सीट पर सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के बंशीपुर चांयटोला निवासी रामजी महतो के 45 वर्षीय पुत्र सह ऑटो चालक सुरेंद्र महतो एवं शेखपुरा जिले के मेहुस निवासी रामदेव सिंह के 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई. मृतक पंकज कुमार सिंह किरणपुर पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत थे. घायलों में मुंगेर जिले के करबला निवासी श्रवण कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. वहीं खगड़िया जिले के हरिपुर निवासी संदीप चौधरी के पुत्र कमल किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों को सूर्यगढ़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया. इधर, मानिकपुर थाना क्षेत्र के दिघड़ी गांव की शिक्षिका सीमा सिन्हा सहित दो अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में किया गया.
कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक यात्री लेकर ऑटो सूर्यगढ़ा से मेदनीचौकी की ओर जा रहा था. कार मेदनीचौकी की ओर से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरटेक करने के चक्कर में कार के चालक में गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया और कार में सामने से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कि आगे की सीट पर सवार ऑटो चालक सुरेंद्र महतो एवं पंचायत रोजगार सेवक पंकज कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. हादसे के बाद कार का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इधर, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया है. वहीं मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि कार व ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है