अनियंत्रित हो सड़क किनारे गड्ढे में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार

रविवार की सुबह लखीसराय की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे 15 फीट गड्ढे में जा गिरी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:38 PM

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के समीप रविवार की सुबह लखीसराय की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे 15 फीट गड्ढे में जा गिरी. हालांकि इस घटना में कार सवार किसी को कुछ नहीं हुआ सिर्फ हल्की फुल्की चोट लगी. जानकारी के अनुसार कार सवार सभी बेगूसराय के थे, जिसका नाम पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि सभी पोखरामा में शादी समारोह में शामिल होकर अपनी पत्नी एवं दो बच्चों ये साथ बेगूसराय जा रहे थे. इसी दौरान प्रतापपुर के सामने चालक सह कार मालिक को झपकी आ जाने से तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर कीचड़ में सनी कार से सभी लोगों को निकालकर सड़क पर लाने का काम किया. जहां से सभी दूसरे वाहन से बेगूसराय चले गये. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि घटना को लेकर अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. कार मालिक का पता लगाया जा रहा है. घटना स्थल पर चौकीदार को नियुक्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version