करियर परामर्श सह कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

करियर परामर्श सह कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:38 PM
an image

करियर काउंसलिंग में संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गयी जानकारी

लखीसराय उड़ान परियोजना अंतर्गत किशोर-किशोरियों के क्षमताओं और हितों के अनुरूप उचित मार्गदर्शन के लिए करियर परामर्श सह कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन महिला सशक्तिकरण कार्यालय भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास निगम के परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, सबडिविजनल वेलफेयर ऑफिसर सुधीर कुमार एवं प्रखंड वेलफेयर ऑफिसर प्रियंका कुमारी आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि किशोर-किशोरी जान सकें कि उनकी रुचियां, क्षमताएं और मूल्य क्या हैं. करियर विकल्प, उनके फायदे-नुकसान को समझाना, दीर्घकालिक या संक्षिप्तकालिक लक्ष्यों को निर्धारित करने में सहायता करना है. कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि ने कुशल युवा कार्यक्रम,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजनाओं की जानकारी और केंद्र तक पहुंचने की प्रक्रियाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की. महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित नि:शुल्क कौशल विकास योजना से संबंधित जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि युवतियों के लिए सिलाई-कटाई प्रशिक्षण, सिलाई मशीन ऑपरेटर सहित अन्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि करियर काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके निर्णय लेने के लिए उनकी रुचियों व कौशल पता लगाने में मदद करना है. केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने बताया के शिक्षा एक ऐसा हुनर है जिसके माध्यम से जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और शिक्षा के हुनर को कोई चुरा भी नहीं सकता है, किशोरावस्था में ही अपने लक्ष्यों का चयन रुचि के अनुसार करें और उस विषय का चुनाव कर पढ़ाई करें. जिस से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर एक जिम्मेदार इंसान बन सकें. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने बच्चों को बाल श्रम न कर पढ़ाई पूरी कर ही काम करने का सुझाव दिया. अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार ने पंचायत से जिला स्तर तक मदद करने के लिए संकल्पित रहने की बात बताते हुए लाभ उठाने का अनुरोध किया.

——————————————————–

28 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप

लखीसराय. जिला नियोजनालय के तत्वाधान में आगामी 28 सितंबर को जिला नियोजनालय परिसर में 11 बजे से जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्री सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा इच्छुक अभ्यार्थियों को जॉब का अवसर प्रदान किया जायेगा. जिसमें दसवीं से ग्रेजुएट तक 18 से 40 वर्ष के 45 अभ्यर्थियों के लिए जॉब कैंप में मौका प्रदान किया जायगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version