ट्रेनिंग सेंटर में कारपेंटर व राजमिस्त्री का दिया जायेगा प्रशिक्षण
बबुआ बाजार राजपुर रेल अंडरपास के नजदीक रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया.
पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत लोसघानी पंचायत के बबुआ बाजार राजपुर रेल अंडरपास के नजदीक रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर लोजपा के नेता रविशंकर उर्फ अशोक सिंह व संस्था की एचआर प्रीति कुमारी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. संस्था के प्रोपराइटर पारस सहाय ने बताया कि उनकी संस्था से लोगों को कारपेंटर और राज मिस्त्री की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग कुल मिलाकर पांच दिनों की होगी, जिसमें कुल 40 घंटे का समय लगेगा. साथ ही साथ पांच दिनों की ट्रेनिंग के दौरान तीन हजार व 15 हजार रुपये का टूल किट दिया जायेगा. साथ ही कार्य प्रारंभ करने के लिए एक लाख रुपये का लोन भी प्रदान किया जायेगा. कारपेंटर प्रशिक्षण के लिए हेमंत कुमार के द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा. वहीं राजमिस्त्री के प्रशिक्षण के लिए राहुल कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही पारस नाथ सहाय ने बताया कि सरकार की यह योजना काफी अच्छी है. पीरीबाजार में यह व्यवस्था होने से लोगों को बेहतर सुविधा भी मिलेगी. यहां सुसज्जित लैब की व्यवस्था भी की गयी है. साथ ही पूरा कैंपस सीसीटीवी फुटेज की निगरानी में होगा. उद्घाटन के मौके पर लोसघानी पंचायत के पूर्व मुखिया बबलू सिंह, बरियारपुर मुखिया अभिषेक राज उर्फ चुन्नू, चौरा राजपुर के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, मुकुल सिंह, राजेश कुमार, प्रीत सौरव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है