सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के पवई गांव में आपसी विवाद को लेकर इसी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह की विगत 18 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मामले को लेकर मृतक की पत्नी रंजू देवी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 338/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें सैदपुरा पंचायत की मुखिया पवई निवासी सुप्रिता देवी, उनके पति पंकज कुमार, देवर गौतम कुमार एवं मुन्ना कुमार को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 18 दिसंबर 2024 को रंजू देवी अपने पति ओमप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ बाइक से घरेलू सामान लाने के लिए लखीसराय गयी थी. लखीसराय से वापस लौट कर संध्या लगभग 6:30 बजे बजरंगबली मंदिर पवई पहुंची. पप्पू सिंह वहां से खलिहान चले गये. वहां सैदपुरा पंचायत के मुखिया, उनके पति और देवर स्कॉर्पियो से आये और पप्पू सिंह एवं उनकी पत्नी रंजू देवी के साथ मारपीट करने लगे. मुखिया सुप्रिता कुमारी के आदेश पर पहले मुन्ना कुमार फिर गौतम कुमार और अंत में पंकज कुमार ने पप्पू सिंह पर गोली चला दिया. गोली लगने से ओमप्रकाश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्राथमिकी में कहां गया है कि वर्ष 2006 में शिकायतकर्ता के पुत्र अंकुश कुमार की हत्या हुई थी. पप्पू सिंह पर केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है