Loading election data...

किसान हत्याकांड में दो भाइयों के खिलाफ केस, एक आरोपित गिरफ्तार

मंगलवार को किसान को छह गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सहोदर भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:55 PM

सूर्यगढ़ा. मंगलवार को किसान को छह गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सहोदर भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि मंगलवार की सुबह माणिकपुर पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के तीनमुहानी पुल गौड़ा बहियार के पास मक्का के खेत में 50 वर्षीय किसान का शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान माणिकपुर गांव के हरि महतो के पुत्र अनिक महतो उर्फ निक्कू महतो के रूप में हुई थी. किसान की गोली मारकर हत्या की गयी थी. उसके शरीर में छह गोली लगने के निशान पाये गये थे. तीन गोली किसान के सिर में लगी थी. इधर, मामले को लेकर मृतक के पिता हरि महतो के लिखित बयान पर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 94/24 के तहत प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. जिसमें गांव के ही ब्रह्मदेव महतो के दो पुत्र पप्पू महतो व रोहित कुमार उर्फ राज ऋषि पर चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के सहयोग से गोली मारकर अनिक महतो की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के एक नामजद अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ राज ऋषि को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है.

क्या है प्राथमिकी

मृतक के पिता हरि महतो द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि 27 अगस्त 2024 की देर शाम छह बजे शिकायतकर्ता हरि महतो अपने पुत्र अनिक महतो के साथ अपने बथान श्रीनगर मुसहरी गये थे. वहां मवेशी को चारा देकर जब वह घर लौटने लगे तो उनका पुत्र अनिक महतो बोला आप आगे बढ़िये मैं आपके पीछे से आ रहा हूं. हरि महतो रात करीब आठ बजे घर वापस लौट आये लेकिन अनिक महतो घर नहीं पहुंचा. परिजन उसके घर लौटने का इंतजार करते रहे. अगले दिन सुबह छह खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि तीन मुहानी पुल गौड़ा बहियार के पास खेत में एक लाश पड़ा हुआ है. हरि महतो ने वहां जाकर देखा तो शव उसके पुत्र अनिक उर्फ निक्कू महतो का था. आरोपी पक्ष द्वारा 26 अगस्त 2024 की रात नौ से 10 बजे के बीच अनेक महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्राथमिकी में कहा गया है कि एक माह पहले अभियुक्त के द्वारा भूमि विवाद होने पर धमकी दी गयी थी कि एक माह के अंदर लाश गिरा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version