कोली गांव में विद्युत चोरी के मामले में 10 के विरूद्ध मामला दर्ज
प्रखंड अंतर्गत कोली गांव में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत छापेमारी की गयी.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत कोली गांव में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत छापेमारी की गयी, जिसमें 10 व्यक्तियों के विरूद्ध हलसी थाने में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रीतम द्वारा दर्ज कराया गया. छापेमारी दल में रामगढ़ चौक विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रीतम, मानव बल दिलीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद, विकास कुमार, मनोज कुमार, नंदन कुमार थे. छापेमारी अभियान के दौरान कोली गांव निवासी स्व भैरो चौहान के पुत्र विजय चौहान, धुरी पासवान के पुत्र उपेंद्र पासवान, स्व मलकू दास के पुत्र मनोज कुमार, स्व धनुषधारी पासवान के पुत्र महेंद्र पासवान, स्व गंगू महतो के पुत्र सुधीर कुमार, किशोरी महतो के पुत्र रवि रंजन कुमार, स्व डुबरी यादव के पुत्र दुल्लू यादव, स्व भोला साव के पुत्र बिंकर साव, स्व द्वारिका महतो के पुत्र मिथिलेश महतो एवं स्व पुना यादव के पुत्र बिनो यादव इन सभी लोगों द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. जिसको लेकर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत हलसी थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी. इसकी जानकारी रामगढ़ चौक विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रीतम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है